यातायात पुलिस बासौदा की कार्यवाही

सड़क दुर्घटना एवं उनमें होने वाली जनहानि को कम करने के उद्देश्य से तेज गति से वाहन चलाने वालों पर इंटरसेप्टर वाहन द्वारा की गई कार्यवाही


पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गंजबासौदा
के मार्गदर्शन में आज सूबेदार आशीष राय यातायात प्रभारी गंजबासौदा एवं यातायात थाना विदिशा से प्राप्त इंटरसेप्टर व्हीकल की संयुक्त टीम द्वारा बागरोद क्षेत्र में दिनांक 28/02/24 को सड़क दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली जनहानि कम करने के उद्देश्य से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई जिसमें 15 वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही कर कुल ₹14100 शमन शुल्क वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान मुख्य रूप से तेज गति से वाहन चलाने वाले चालको, दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठना, चार पहिया वाहन चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग ना करना, बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई।

keyboard_arrow_up
Skip to content