MPPEB के अधिकारी के घर में दिन हुई नकबजनी का किया खुलासा नकबजन गिरफ्तार करीब 8लाख का मशरूका बरामद

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

दिनांक 23.02.2024 को फरियादी रुपसिंह पिता कमलसिंह अहिरवार उम्र 32 साल निवासी शहनाई गार्डन के पास राधाकृष्ण पुरम गंजबासौदा ने रिपोर्ट किया कि आज दिन में 10.00 बजे से 18.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात आरोपी मेरे साले खुशाल कुमार अहिरवार निवासी राधाकृष्णपुरम बासौदा के मकान का ताला तोड़ाकर सोने चांदी के जेबर व नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 136/2024 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी एवं नकबजनी की घटनाओं को रोकने हेतु एवं चोरों एवं नकबजनों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया गया है। SDO(P) महोदय गंजबासौदा के मार्गदर्शन में थाना गंजबासौदा शहर में एक टीम गठित की गई। दिनांक 28.02.2024 को विवेचना में आये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गोविन्द पिता हरप्रसाद साध्य उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 06 लड्डा ऐजेंसी वाली गली बासौदा को गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पूछताछ कर चोरी गया मशरूका सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल कीमती 8,00,000/- रुपये का बरामद किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपी थाने का सूचीबद्ध गुण्डा है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इस्त.क्र. 62/2023 धारा 110 जा.फौ. कर दो वर्ष के लिये एवं 50,000/- रुपये से वाउण्ड कराया गया था जो आरोपी द्वारा वाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही SDM कार्यालय गंजबासौदा में की जावेगी।

नाम आरोपी:- गोविन्द पिता हरप्रसाद साध्य उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 06 लड्डा ऐजेंसी वाली गली बासौदा

जप्ती माल:- सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल कीमती 8,0,0000/- रुपये

keyboard_arrow_up
Skip to content