Skip to content

*थाना कोतवाली पुलिस ने तेज आवाज में चल रहे डीजे को जप्त कर डीजे मालिक एवं ड्राइवर के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज
अपराध क्र. 127/24
धारा 188 IPC एवं 7/15 मध्य प्रदेश कोलाहल नियंत्रण अधिनियम ।
जप्ती मालः- एक बोलेरो पिकअप लोडिंग वाहन एवं डीजे सिस्टम ।

घटना का संक्षिप्त विवरण:- विदिशा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला जी के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारीयों को तेज आवाज में डीजे चलाने वाले एवं शासन के नियम का पालन न करने वाले डीजे संचालकों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर थाना कोतवाली टी.आई. मनोज दुबे ने पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश तिवारी के मार्गदर्शन में दिनांक 27 2 2024 को शाम करीब 7:00 बजे नीम ताल चौराहे के पास बोलोरो पिकअप लोडिंग क्रमांक एमपी 40 GA 0431 में रखे डीजे को डीजे मालिक (ड्राइवर) बहुत तेज आवाज में अपना डीजे नियम विरुद्ध बजा रहा था जिसके विरुद्ध कार्यवाही कर उक्त बोलेरो वाहन को डीजे सिस्टम के सहित जप्त कर डीजे मालिक शैतान सिंह कुशवाह के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया एवं जप्तशुदा बोलेरो लोडिंग वाहन को थाना परिसर में खड़ा किया गया ।

keyboard_arrow_up